सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्णिया जिले का एक बिल्डर देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.एक जिला टाउन में सस्ते दर पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई-होम्स बनाकर वह चर्चा में आ गया है.ये बिल्डर पूर्णिया के संजीव कुमार हैं जिनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी पनोरमा होम्स है. वैसे तो ये 5 साल से पूर्णिया में काम कर रहे हैं लेकिन इस साल इन्होने नेशनल हाई-वे पर 5 स्टार ई-होम्स बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खिंच लिया है.सबसे ख़ास बात ये है कि 5 स्टार सुविधा वाला विला ये महज 3500 स्क्वायर फीट के डर से बेच रहे हैं. इतनी कम लागत में इतना हाई-टेक विला बनने की वजह से ही ये चर्चा में हैं.
संजीव बताते हैं कि उनका मकसद कमाई जरुर है लेकिन ज्यादा कमाई नहीं है.वो कई वर्षों के रिसर्च करने के बाद इतना सस्ता स्मार्ट होम का कांसेप्ट धरती पर उतार पाए हैं.उनके इस प्रोजेक्ट को देखकर उन्हें महानगरों से निमंत्रण मिलने लगा है लेकिन संजीव मिश्र का कहना है कि अपने राज्य बिहार में खासतौर पर कोशी सिमांचल के लोगों को ड्रीम होम देना उनका अपना ड्रीम है.नेशनल हाई-वे पर डेढ़ सौ एकड़ में उनका ये प्रोजेक्ट बन रहा है.इसमे तमाम वो सुविधाएं मिलेगीं जो मुंबई और दिल्ली के टॉप सोसाइटी में मिलती हैं.घर के गेट से लेकर बिजली पानी सबकुछ ऑटोमेटेड है.आपके के एक इशारे पर आपका स्मार्ट होम काम करेगा.
इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं है कि जिस क्वालिटी का विला इन्होने बनाया है, ऐसी प्रॉपर्टी बिहार झारखण्ड के किसी शहर में उपलब्ध नहीं है.पटना जहाँ 5000 रूपये स्क्वायर फीट की दर से फ़्लैट बिकता है ,उससे कम कीमत पर वो दो कट्ठा जमीन पर 5 स्टार विला बनाकर दे रहे हैं.संजीव मिश्र का कहना है कि पिछले 5 साल में उन्होंने 2000 लोगों को घर दे दिया है .अब उनका टारगेट 1000 लोगों को ऐसा स्मार्ट होम देना है जो आज से 50 साल बाद भी स्मार्ट होम बना रहे.
Comments are closed.