City Post Live
NEWS 24x7

UPSC टॉपर शुभम अपने घर पहुंचे तो बैंड-बाजे के साथ हुआ स्वागत, मम्मी से लिपटे तो माहौल हो गया भावुक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC की सिविल सर्विसेज एक्जॉम में नंबर वर पोजिशन हासिल करने के बाद शुभम कुमार रविवार को अपने घर कटिहार पहुंचे। घर पहुंचने पर शुभम का स्वागत बिल्कुल किसी राजा की तरह किया गया। ढोल-ताशे और नगाड़ों के बीच शुभम का लोगों ने ग्रैंड वेलकम किया।

शुभम जैसे ही वे अपने घर की गली में घुसे वहां उनका बैंड-बाजा के साथ भव्‍य स्‍वागत होने लगा। सभी शुभम की जय जयकार करने लगे। आस-पड़ोस के युवा उनके साथ सेल्‍फी लेने के लिए बेताब हो पड़े। इसके बाद जैसे-तैसे जब शुभम घर की दहलीज पर पहुंचे तो मां ने उन्‍हें गले से लगा लिया। इसके बाद उन्‍हें तिलक लगाकर और फूल माला पहना कर स्‍वागत किया गया। इस दौरान पिता की आंखों में खुशी के आंसू और मां की ममता देख हर कोई भावुक हो उठा।

कटिहार जाने के दौरान जब शुभम किशनगंज पहुंचे तो डीएम ने उनका जिले में स्वागत किया। शुभम हवाई मार्ग से दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। उसके बाद बागडोगरा से सड़क मार्ग से कटिहार जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपना कुछ समय किशनगंज में भी बिताया।शुभम यहां किशनगंज डीएम आवास पहुंचे जहां जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके बाद डीएम ने शुभम को अच्छे और उपलब्धियां भरा कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.