कब सुधरेगी बिहार बोर्ड की परिस्थिति, हर साल का एक ही ड्रामा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार इंटर परीक्षा के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत को लेकर आज फिर सैकड़ों छात्रों ने बोर्ड दफ्तर की गेट पर प्रदर्शन किया. बता दें बोर्ड के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी एकबार फिर सामने आई है. जेईई मेन में पास कर जाने वाले सैकड़ों छात्र इंटर में फेल कर दिए गए हैं. कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने सभी विषयों की परीक्षा दी, लेकिन रिजल्ट में उन्हें अबसेंट करार दिया गया है. इतना ही नहीं कई छात्रों को कई विषयों में शून्य अंक दिए गए हैं. इस झोलझाल से नाराज राज्य भर से आए सैकड़ों परीक्षार्थियों ने गुरुवार को भी बिहार बोर्ड उच्च माध्यमिक के कार्यालय के गेट पर हंगामा किया.वहीँ आज बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद प्रदर्शन कर रही हैं. इस दौरान JACP के उपाध्यक्ष और कॉमर्स कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष विकास बॉक्सर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, छात्र अपनी शिकायत लेकर कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. बोर्ड के अधिकारी भी छात्रों की बात सुनने नहीं आए. इससे छात्रों में बोर्ड के खिलाफ आक्रोश और बढ़ गया और बोर्ड बिहार सरकार के साथ-साथ बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ने की कोशिश की, जिसमे JACP के उपाध्यक्ष घायल हो गए. छात्रों का कहना है कि जेईई मेन पास कर लेने के बाद इंटर में फेल कर देना किसी सदमें से कम नहीं. अब करियर दांव पर लग गया है. बेहद आक्रोशित छात्रों ने कहा कि हर साल का एक ही ड्रामा है, बिहार बोर्ड अपनी गलतियों को मानने से हमेशा इंकार कर देती है. जिससे ना सिर्फ छात्रों का जीवन बल्कि देश भर में बिहार की बदनामी होती है. व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के वजाय सरकार सिर्फ बयानबाजी करती रहती है.गौरतलब है कि शुक्रवार को भी राज्य भर से आये कई छात्रों ने बोर्ड के बाहर हंगामा किया था. जिसके बाद स्क्रूटिनी के आवेदन की तिथि बदल दी गई. छात्र 9 जून से आवेदन कर सकते हैं. पहले 13 जून से 20 जून तक तिथि तय थी. . बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को बताया कि वैसे परीक्षार्थी जो एक विषय अथवा दो विषय में फेल कर गए हैं उनके लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा 4 से 7 जुलाई के बीच होगी. 11 जून से 15 जून के बीच ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे. बहरहाल बोर्ड की परिस्थिति कब सुधरेगी इसका जबाव न सिर्फ छात्र बल्कि उनके परिजन भी तलाश रहे हैं.
कुंदन कर्ण के साथ संजीव आर्या की रिपोर्ट
Comments are closed.