क्या है Rafale Deal का राज | क्यों परेशान है विपक्ष | City Post Live Special
सिटी पोस्ट लाइव : राफेल डील को लेकर पिछले कई महीनों से देश में हंगामा मचा हुआ है. राफेल विमान फ्रांस की विमानन कंपनी दसॉल्ट एविएशन द्वारा बनाया गया 2 इंजन वाला लड़ाकू विमान . राफेल एक बहुत ही उपयोगी लड़ाकू विमान है.इसके एक विमान को बनाने में 70 मिलियन की लागत आती है. इस विमान की लंबाई 15.27 मीटर होती है और इसमें एक या दो पायलट ही बैठ सकते हैं.इस विमान की खासियत है कि यह ऊंचे इलाकों में भी लड़ने में माहिर है. राफेल एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है.
Comments are closed.