City Post Live
NEWS 24x7

JDU वर्चुअल रैली : जब हर घर में बिजली पहुंच गई तो लालटेन की क्या जरुरत है : नीतीश कुमार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : वर्चुअल रैली में सीएम नीतीश ने बिहार में विकास को लेकर कई प्रमुख जानकारियां दी, बिजली व्यवस्था को लेकर बताया की आज घर-घर बिजली पहुंच गई है. अब लोगों को लालटेन की कोई जरूरत नहीं है. नई पीढ़ी को बताइए, पुरानी चीजों को नहीं जानेगा तो गड़बड़ लोगों के चक्कर में फंस जाएगा, आज बिहार में 18 मेगा पुल बनवाए हैं. केंद्र सरकार की मदद से कई NH बनाए जा रहे हैं.

नई पीढ़ी के वोटरों से सीएंम सीएम नीतीश कुमार की अपील ‘भूलिएगा मत..सड़क में गड्ढा..गड्ढे में सड़क की स्थिति थी. हमने बड़े पैमाने पर सड़क बनवाने का काम किया. पहले गड्ढे में सड़क है की सड़क में ग़ड्ढा कुछ पता नहीं चलता था, आज राजधानी पहुंचने में पांच घंटा लगता है. सीएम ने बताया की हमारी सरकार ने कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई.

मंदिर की चहारदीवारी का निर्माण करवाया. इतना दिन राज किया क्या किया क़ब्रिस्तान की घेराबंदी तक नहीं करवा पाए. मंदिरों की घेराबंदी का काम किया जा रहा है. एक एक काम पर ध्यान दिया जा रहा है. कोई गड़बड़ करके कमाने की कोशिश करते है तो उन पर हमारी नज़र है. भागलपुर दंगे पर क्या हुआ हम लोग आए तो तब जांच हुई. पहले बिहार में सड़क कहां थी. कैसे लोग आते-जाते थे. हम जब सांसद थे पैदल चलना होता था

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.