सवर्ण आरक्षण पर क्या कहा है तेजस्वी यादव ने, वायरल हो रहा यह बयान फर्जी है?
सिटी पोस्ट लाइवः सवर्णों को केन्द्र सरकार द्वारा 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के केन्द्र सरकार के फैसले के बाद राजनीतिक दलों ओर उनके नेताओं की अलग-अलग राय है। अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आयी हैं लेकिन इस बीच तेजस्वी यादव के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर टहल रही है जिसके अनुसार सवर्ण आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि सवर्ण हमारा वोटर नहीं है इसलिए हम सवर्ण आरक्षण का समर्थन नहीं करते? जाहिर है यह बयान बेहद महत्वपूर्ण है और इस बयान पर बवाल की भी पूरी संभावना है तब तो यह जानना और जरूरी हो जाता है कि क्या वाकई तेजस्वी यादव ने सवर्ण आरक्षण को लेकर यही कहा है या फिर उनके नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट फर्जी है? हम आपको बताते हैं तेजस्वी यादव ने सवर्ण आरक्षण को लेकर कहा क्या है? बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि जातीय गनगणना के आंकड़े जब सामने आएंगे तभी पता चलेगा कि कौन गरीब है और तब हम सर्वणों के आरक्षण की बात करेंगे.
पार्टी पिछडों और दलितों को एकजुट रखना चाहती है, उनका मानना है कि बीजेपी इनके बीच फूट डालने की कोशिश कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी दलितों की हितैषी है और उनकी रक्षा के लिए हमेशा खडी रहेगी. आपको बता दें कि एक मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने की वकालत कर चुके हैं। जाहिर है तेजस्वी यादव के नाम से वायरल हो रही पोस्ट और उनका बयान फर्जी है। सच हमने आपको बता दिया है अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया से जो विसंगतिया पनपती है आप उसके शिकार न बनें। सोशल मीडिया पर सच के नाम पर परोसा जाने वाला हर सच सच नहीं होता।
Comments are closed.