महागठबंधन में खत्म नहीं हुई है किचकिच, आज राजद कार्यालय में क्या हुआ?
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सहयोगी दलों के बीच न सिर्फ सीटें बांट दी गयी है बल्कि कुछ सीटों पर प्रत्याशियोें के नाम का एलान भी कर दिया। आज राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने आज राजद के दो अन्य प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया। भागलपुर से बुलो मंडल राजद के उम्मीदवार होंगे जबकि बांका से पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है। महागठबंधन में भले हीं प्रत्याशियों के नाम एक के बाद एक सामने आ रहे हों लेकिन महागठबंधन अब भी महाझमेले से जूझ रहा है।
क्योंकि राजद कार्यालय में आज इस प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान एक बार फिर इन कयासों को पुख्ता किया कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। इस पीसी में राजद ने अपने 2 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा तो कर दी लेकिन जब कांग्रेस की बारी आई तो उसने दिल्ली दरबार का हवाला देकर चुप्पी साध ली. राजद की तरफ से जहां प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने भागलपुर से बुलो मंडल और बांका लोकसभा सीट से जय प्रकाश नारायण यादव को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.
वहीं कांग्रेस की तरफ से हरखू झा ने उम्मीदवारों के नाम पर चुप्पी साध ली. हरखू झा ने कहा कि दिल्ली दरबार में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस का अपना कल्चर है उसके मुताबिक ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा. इसलिए सवाल यही है कि क्या महागठबंधन में कांग्रेस के लिए फैसले लेना इतना मुश्किल है कि प्रदेश नेतृत्व कुछ कर हीं नहीं पा रहा है और सबकुछ दिल्ली दरबार से तय हो रहा है?
Comments are closed.