City Post Live
NEWS 24x7

RCP सिंह के साथ ख़राब संबंध की खबरों पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा ?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: JDU के नेता उपेन्द्र कुशवाहा और आरसीपी सिंह के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं होने की खबर के बीच उपेन्द्र  कुशवाहा ने पहलीबार खुलकर बोला है. उपेन्द्र कुशवाहा से जब ये सवाल पूछा गया की राजनीतिक गलियारे में ये चर्चा हो रही है कि जब से आप JDU में शामिल हुए हैं तब से आरसीपी सिंह से आपके अच्छे संबंध नहीं है क्या इसमें कोई सच्चाई है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह और उनके संबंध बहुत अच्छे हैं.उपेन्द्र कुशवाहा ने JDU में नम्बर दो वाले सवाल पर कहा कि मैं JDU में शामिल हुआ. मुझे नंबर की रेस में पड़ना ही नहीं है. मेरा एक ही मक़सद है कि JDU को बिहार में नंबर एक पार्टी कैसे बनाऊं और इसके लिए मैं पूरी ताक़त लगा दूंगा. इसके लिए अगले महीने से बिहार का दौरा भी करूंगा. JDU पहले भी बिहार की नंबर एक पार्टी थी और आगे भी नम्बर एक पार्टी बनेगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी JDU में गुटबाज़ी की बात कहेगा उन पर कार्रवाई भी हो सकती है.

उपेन्द्र कुशवाहा ने भाजपा के साथ संबंधों  पर कहा कि भाजपा से मेरे बहुत अच्छे सम्बंध थे और आगे भी रहेंगे. चार साल तक मैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री रहा. इस वजह से मुझे देश में पहचान मिली. आगे भी हमारा संबंध बहुत अच्छा रहेगा और हम लोग मिलकर आगे भी बहुत बेहतर करेंगे. साथ ही भाजपा को लेकर समय समय पर अपने ट्वीट पर भी सफ़ाई दी और कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कोरोना के संकट के दौर में कुछ टिप्पणियां की थीं, मैंने बस समय को लेकर सवाल खड़े किए थे.गौरतलब है कि upendra कुशवाहा के JDU में आने से आरसीपी सिंह नाराज बताये जाते रहे हैं.मीडिया में लगातार ख़बरें चलती रही हैं.व्यवहार में भी ऐसा ही दीखता रहा है.लेकिन आजतक आरसीपी singh ने ऐसी खबरों का कभी खंडन नहीं किया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.