सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी लगातार बिहार में दौरा कर रहे हैं और बिहार की जनता के लिए और जनसभाएं कर रहे हैं. दरअसल प्रधानमन्त्री फिर से चुनाव के दुसरे फेज के लिए समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वे 1 नवंबर की सुबह करीब 12 बजे समस्तीपुर के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमन्त्री जी की सभा के लिए समस्तीपुर में पुख्ते इन्तेजाम किये जा रहे हैं. कोरोनावायरस के कारण शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराते हुए पीएम की सभा में आनेवाले लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गईं हैं. नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए विशेष सुरक्षा दल के अधिकारी यहां पहुंचकर हर एक चीज की मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं. एसपीजी के अधिकारी स्थानीय अधिकारियों व आयोजकों के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं.
इसके साथ ही जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने सभी प्रशासनिक तैयारियां भी कर ली है और सभी को प्रधानमन्त्री की सुरक्षा जुड़े निर्देश भी दिए है ताकि उनके सुरक्षा में कोई कमी ना रह जाए.
Comments are closed.