सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पछुआ हवा के कारण सुबह और रात में ठंड मह्सुश होने लगी है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. सुबह और रात में हल्की ठंड होने लगी है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान दो डिग्री की कमी के साथ 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. स्थानीय कारणों से कुछ जगह हल्की बारिश हुई है. इन दिनों प्रदेश में पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिम नमी युक्त हवा निरंतर प्रवाह होने से वातावरण में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. 31 अक्टूबर तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तर-पश्चिम भाग के पश्चिम चंपारण में गौनाहा में 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. शेष भागों का मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्यभर में अभी मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने रबी फसलों जैसे दाल, गेहूं, सरसों और अल्पावधि के लिए तोरी, आलू, सूरजमुखी और सब्जियों की बोआई का समय अब आ गया है. दिल के मरीजों को अब अपनी सेहत का खास ध्यान रखना है.मौसम विभाग के अनुसार छठ पूजा तक सर्दी बहुत ज्यादा बढ़ सकती है.गौरतलब है कि लोक आस्याथा के महापर्व छठ पूजा का अनुष्ठान 8 नवम्बर से शुरू हो रहा है.11 नवम्बर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह चार दिनों का अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा.
Comments are closed.