सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग ने पटना समेत 4 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. पटना के अलावे भोजपुर, पूर्णिया और कटिहार के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई चेतावनी में साफ तौर पर कहा गया है कि पटना और उसके आसपास के अलावे भोजपुर पूर्णिया और कटिहार जिले के कुछ इलाकों में अगले 2 से 3 घंटों तक तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश और वज्रपात हो सकती है.
मौसम विभाग में 9:30 बजे से अगले 3 घंटे तक के लिए यह अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है और हल्की बारिश हो सकती है.सुबह से पटना समेत बिहार के कई जिलों में आसमान में बदल छाये हुए हैं.तेज हवा चल रही है.मौसम के मिजाज में थोड़ी नरमी आई है.गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से बिहार में भीषण गर्मी और उमस का प्रकोप है.पारा 45.7 तक पहुँच चूका है.गया जिला प्रशासन ने हिट वेव से दो लोगों की मौत के बाद एडवाइजरी जारी किया है.दुकानों को बारह बजे तक बंद कर देने का इर्देश दिया है.
Comments are closed.