मौसम विभाग का अलर्ट:बिहार के कई जिलों में हो सकती है गरज के साथ बारिश.
सिटी पोस्ट लाइव ; आज रात 8 बजे के बाद पटना में कुछ देर तक झमाझम बारिश हुई है.बारिश की वजह से ठंड के बढ़ जाने की संभावना है.वैसे आज दिन में भी थोड़ी बहुत बारिश हुई लेकिन रात में दस मिनट तक झमाझम बारिश हुई. राजधानी पटना से जहां बिहार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उसमें दक्षिण बिहार के चार जिले शामिल है.
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार शेखपुरा, लखीसराय, जुमई और नवादा में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया गया था.वैसा ही हुआ भी. पटना में भी आज कई बार रुक रुक के बारिश हुई है. बारिश की वजह से एक बार फिर से ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
Comments are closed.