सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में मानसून पहुंच चूका है और इसी के साथ इसका प्रकोप सूबे के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. वहीं, आज मौसम विभाग ने सूबे के कुछ जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के इन जिलों में 19 जून तक अलर्ट है. इसमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर शामिल हैं. इसी तरह उत्तर पूर्वी बिहार, दक्षिण पूर्व बिहार, दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पश्चिम बिहार में भी कहीं-कहीं सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.
वहीं, दक्षिण पश्चिम इलाके में हुई बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की गयी है. वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 21 जून तक उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों जिनमें पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण सूबे के कई जिलों बाढ़ की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. उन जिलों में गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, मुज़फ्फरपुर आदि शामिल हैं. वहीं, बारिश के कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है जिससे लगातार बाढ़ की समस्या हो रही है.
Comments are closed.