सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के लिए मौसम विभाग ने (Monsoon In Bihar) एक नया अलर्ट जारी किया है.इस अलर्ट के अनुसार 24 जून से उत्तर और पूर्वी बिहार में भारी बारिश की संभावना (Rain Forecast) है. इस दौरान अररिया, किशनगंज, फारबिसगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा बताई जा रही है. साथ ही टर्फ लाइन का पूर्वी हिस्सा उत्तर बिहार की तरफ शिफ्ट होने से भारी बारिश की संभावना लगातार बढ़ रही है.
सोमवार को भी राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. 24 जून के बाद की बात करें तो इस दौरान बिहार में मानसून का असर बिहार के उत्तरी समेत सीमांचल इलाके में रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को भी पूर्वी बिहार में कई जगहों पर बारिश होगी, वहीं मध्य और पश्चिमी बिहार में भी कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. मंगलवार की बात करें तो राज्य के कई जिलो में सुबह से ही बादल छाए हैं ऐसे में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
मंगलवार को राजधानी पटना समेत गया, भोजपुर, बक्सर भागलपुर, और पूर्णिया में आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के जिलों में तापमान भी कम हो रहा है. मंगलवार की बात करें तो पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 33.5 डिग्री सेल्सियस, गया का 34.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
Comments are closed.