सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के 19 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में दो से तीन घंटों अंदर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने गया, रोहतास, औरंगाबाद, गया, सारण वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज खगडिया, मुंगेर, लखीसराय, जमुई बांका, भागलपुर और कटिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के कई हिस्सों में अगले 2 से 3 घंटों के बीच आंधी तूफान के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए अलर्ट के अनुसार इन सभी जिलों में 9 बजकर 20 मिनट से लेकर अगले दो से तीन घंटों में तेज हवा के साथ हल्कि से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.मौसम विभाग के तरफ से जारी किए गए अलर्ट में लिखा गया है कि अगले तीन घंटों के में गया समेत सभी अन्य जिलों के कुछ इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दक्षिण बिहार से गुजर रही टर्फ ऑफ लाइन उत्तर बिहार की ओर शिफ्ट होगी. इसके साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र से आ रही नमी युक्त हवाएं भी उत्तर बिहार में मिलेंगी. इस वजह से भारी बारिश स्थिति बनी हुई है.गौरतलब है कि आकाशीय बिजली की वजह से बिहार में पहले ही कोहराम मच गया है. अब तक 107 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
Comments are closed.