City Post Live
NEWS 24x7

कोविड अस्‍पताल में घुसा नाले का पानी,बिहार में 30 मौतों के साथ 4598 हुए मरीज

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4598 तक पहुंच चुका है, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें लगभग आधे से अधिक ठीक हो चुके हैं। जबकि 30 की मौत हो चुकी है। इस बीच राज्‍य के सबसे बड़े कोरोना या कोविड अस्‍पताल का दर्जा प्राप्‍त पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण बारिश व नाले का पानी घुस गया। वही कोरोना संक्रमितों के वार्ड में भी जल-जमाव के कारण परेशानी हुई।

राज्‍य में हवा के कम दबाव के कारण बीते गुरुवार से बारिश हो रही है। इस कारण शुक्रवार को पटना के कोविड अस्‍पताल (NMCH) में बारिश व नाले का पानी घुस गया। अस्‍पताल परिसर व वार्ड से पानी निकालने की कार्रवाई तत्‍काल शुरू की गई, लेकिन जलजमाव से कोरोना मरीजों को परेशानी हुई। इस दौरान अस्‍पताल के अंदर आवारा कुत्‍ते भी घूमते देखे गए।

आंकड़ों की बात करें तो शुक्रवार रात तक राज्‍य में कुल 4598 मामले मिले थे, जिनमें 2233 लोग ठीक हो चुके थे। देर रात तक राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2335 थी। शुक्रवार को कोरोना के 146 नए मामले मिले थे।

ये भी पढ़े : 06 जून 2020 का राशिफल: मिथुन राशि वालों का आज होगा आर्थिक पक्ष मजबूत

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.