सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बाढ़ का संकट और भी गहरानेवाला है. मौसम विभाग के अनुसार नेपाल से सटे जिलों में अगले 72 घंटों के दौरान भारी वर्षा, वज्रपात की प्रबल संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से जारी चेतावनी के अनुसार मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के आकलन के अनुसार राज्य के उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों में अगले 72 घंटों के दौरान भारी वर्षा एवं राज्य के कई जिलों में वज्रपात की प्रबल संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश और वज्रपात से जानमाल की हानि होने के साथ-साथ निचले स्थानों में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित, नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है. इसका मुख्य प्रभाव नेपाल से सटे तराई क्षेत्र एवं उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में होगा.गौरतलब है कि पहले से ही उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ का संकट जारी है.
बागमती नदी (Bagmati River) उफान पर है तो कमला बलान नदी (Kamala Balan River) अपना रौद्र रूप दिखा रही है. कमला में पानी बढ़ने से दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड (Kusheshwarsthan Block) में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. कुशेस्वरस्थान के पूर्वी इलाके में तो तबाही का सैलाब आ गया है. पूरा इलाका किसी समंदर में तब्दील हो गया है.चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है.इस बाढ़ के पानी में लोगों की जिंदगी नाव पर या फिर बाँध पर जाकर टिक गई है.
Comments are closed.