सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए सीवान के बड़हरिया प्रखंड के 29 पंचायतों में 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोट डाले जायेंगे.बड़हरिया प्रखंड के 865 पदों के लिए 2646 प्रत्याशी मैदान में है. जिला पार्षद के 4 पद, मुखिया के 29 पद, सरपंच के 29 पद, BDC के 39 पद, पंच के 382 पद व वार्ड सदस्य के 382 पद है. 383 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 364 मूल मतदान केंद्र और कई सहायक मतदान केंद्र और 18 चलंत मतदान केंद्र बनाये गए हैं. 3 नवम्बर को सुबह 7 बजे से 2 लाख 11 हज़ार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि,सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता वोट करेंगे. बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण में बड़हरिया प्रखंड के 29 पंचायतों में हो रहा है. इससे पहले सिवान सदर, हुसैनगंज, हसनपुरा, मैरवा,नौतन, गुठनी, पचरुखी और अंदर प्रखंडों में चुनाव समाप्त हो चुका है.पंचायत चुनाव के ठीक बाद 10 नवम्बर से सिवान जिले के भगवानपुर बाज़ार में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक भाई श्री गुप्तेश्वरजी महाराज जी श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ की शुरुवात करेगें. यह अनुष्ठान 16 नवम्बर तक चलेगा जिसमे भाग लेने के लिए बिहार के कोने कोने से भक्त आ रहे हैं.
Comments are closed.