महिला मतदान केन्द्रों पर देखने को मिला मतदाताओं का उत्साह
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में 23 महिला मतदान केंद्र की स्थापना की गई है। महिला मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी समेत सभी मतदान कर्मी महिलाएं है। धनबाद विधानसभा के महिला मतदान केंद्र संख्या 149 में मतदाताओं का भारी उत्साह देखने को मिला। लुबी सर्कुलर रोड के धनबाद क्लब के आर्किड हॉल में स्थापित महिला मतदान केंद्र संख्या 149 की सभी महिला पदाधिकारी मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करा रही है। पीठासीन पदाधिकारी शुक्ला घटक चतुर्वेदी, मतदान पदाधिकारी 1 प्रभा कुमारी, मतदान पदाधिकारी 2 संध्या रानी एवं मतदान पदाधिकारी 3 राजकुमारी देवी ने बताया कि यहां कुल 477 वोटर है। यहां मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। उल्लेखनीय है कि सिंदरी विधानसभा में 2, निरसा में 4, धनबाद में 10, झरिया में 2, टुंडी में 3 तथा बाघमारा विधानसभा में 2 महिला मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है।
Comments are closed.