सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के तहत जहां 16 जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना संकट के बीच मतदान जारी है। लेकिन इस बीच कई जगहों से वोट बहिष्कार की खबरें भी आ रही हैं। पटना के पालीगंज , लखीसराय के बालगुदर और कैमूर के मोहनिया के कई बूथों पर लोगों ने वोट बहिष्कार किया है।
पटना जिले के पालीगंज प्रखंड अंतर्गत मेरा-पतौना पंचायत के बहेरिया निरखपुर गांव बूथ संख्या-236 पर मतदाताओं ने वोटिंग नहीं करने का फैसला लिया है। यहां के वोटरों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।
लखीसराय के बालगुदर में अबतक मतदान नहीं हुआ है। यहां के लोगों ने खेल मैदान पर संग्रहालय निर्माण के विरोध में वोट का बहिष्कार किया है। पिछले कुछ दिनों से यहां के लोग लगातार आंदोलन कर रहे थे। तकरीबन चार हजार की संख्या में मतदाता बताए जा रहे हैं। अब तक एक भी वोटर ने यहां मतदान नहीं किया है।
उधर कैमूर जिले के मोहनिया के 34 नंबर बूथ पर नरोरा गांव के ग्रामीणों और मोहनिया के ही 154 नंबर बूथ पर भीटी के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार। वहीं मोहनिया के बूथ संख्या 147 पर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए लोग बिना मास्क के नजर आए। बिहार में कोरोना काल में हो रहे विधानसभा चुनाव में कई जिलों में मतदान की धीमी रफ्तार है।
Comments are closed.