सिटी पोस्ट लाईव : रेलवे भर्ती बोर्ड आज ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने जा रही कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है और परीक्षा देने जा रहे हैं वो उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हो रही है. रेलवे 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. रेलवे भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल पहले ही जारी कर चुका है. ग्रुप डी की परीक्षा इस बार कम्प्यूटर बेस्ड (CBT) होगी. कई उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में समस्या होती है.
ऐसे में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रेलवे ने इस परीक्षा से पहले प्रेक्टिस के लिए मॉक टेस्ट लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है. ये लिंक 11 सितंबर से एक्टिव हो गया है , जिस पर जाकर उम्मीदवार अपने टेस्ट की प्रेक्टिस कर सकते हैं. मॉक टेस्ट से इस बात की जानकारी हासिल हो जाएगी कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे जो अभ्यर्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं RRB Group D Admit Card चेक
RRB Gorakhpur – (www.rrbgkp.gov.in)
RRB Guwahati – (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB Jammu – (www.rrbjammu.nic.in)
RRB Kolkata – (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB Malda – (www.rrbmalda.gov.in)
RRB Mumbai – (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB Muzaffarpur – (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB Patna – (www.rrbpatna.gov.in)
RRB Ranchi – (www.rrbranchi.gov.in)
RRB Secunderabad – (www.rrbsecunderabad.nic.in)
RRB Siliguri – (www.rrbsiliguri.org)
Comments are closed.