वेश और पहनावा बदलकर बंद और प्रदर्शन में शामिल होनेवाले भड़का रहे हिंसा.
सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. हिंसक प्रदर्शन का दौर जारी है. आज बिहार में भी इस कनून के विरोध में आरजेडी ने बंद का आयोजन किया था. सिटी पोस्ट लाइव अपने तहकीकात के दौरान इस नतीजे पर पहुंची है कि बंद और आंदोलन की आड़ में शरारती तत्व वेश बदलकर प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. उपद्रव कर रहे हैं. लोगों को उकसा रहे हैं. आज पटना के डाकबंगला चौराहे से लेकर हर जगह पर बिहार बंद के दौरान प्रदर्शन करनेवाले ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय से थे. लेकिन सबका पहनावा बदला हुआ था. कोई भी अपने पारंपरिक वेश भूषा में नहीं था.
आज फुलवारीशरीफ में भी जहाँ हिंसक झड़प हुई वहां भी प्रदर्शन करनेवाले ज्यादातर लोग मुस्लिम समाज से थे. वो बहुत आक्रोशित थे. रोड जाम कर रखा था और किसी को सड़क से होकर आने जाने नहीं दे रहे थे. लेकिन कोई भी अपने पारंपरिक वेश में नहीं था. यहाँ दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. गोलीबारी भी होने की खबर है लेकिन समय से पुलिस एक्शन में आ गई तो स्थिति संभल गई.
यहाँ भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ स्थानीय लोगों का नेत्रित्व बजरंग दल का कार्यकर्त्ता कर रहा था. वह यादव समाज से था.उसके नेत्रित्व में ही पत्थरबाजी हुई लेकिन जब पुलिस आ गई तो वहीँ मध्यस्थता कर रहा था. वहीँ अपने लोगों को नियंत्रित करने का ढोंग कर रहा था. दरसल, जिस तरह से लोग वेश भूषा बदलकर बंद और प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं और उसे हिंसक बना दे रहे हैं, उससे तो बड़ा खतरा पैदा हो गया है.
गौरतलब है कि बंगाल में भी पुलिस ने आधे दर्जन ऐसे नौजवानों को हिरासत में लिया है जो अपने कपडे बदल कर लुंगी और टोपी पहनकर ट्रेन पर पथराव कर रहे थे.पुलिस के अनुसार ये सभी संघ के कार्यकर्त्ता थे.ममता बनर्जी ने संघ पर अपने लोगों द्वारा विपक्ष के बंद और प्रदर्शन को हिंसक बनाकर अल्पसंख्यक समाज को बदनाम करने की शाजिश का आरोप लगाया है.
Comments are closed.