City Post Live
NEWS 24x7

CAB और NRC को लेकर हो रही हिंसा से हो रहा है ध्रुवीकरण, किसे ज्यादा फायदा?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

CAB और NRC को लेकर हो रही हिंसा से हो रहा है ध्रुवीकरण, किसे ज्यादा फायदा?

सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे हिंसक झड़प और प्रदर्शन से जबर्दश्त ध्रुवीकरण हो रहा है. इस ध्रुवीकरण से सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी और कांग्रेस पार्टी को और सबसे ज्यादा नुकसान आम लोगों का हो रहा है. सिटी पोस्ट लाइव लोगों से बातचीत के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि विपक्ष के प्रदर्शन और बंद के दौरान होनेवाली हिंसा की वजह से अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समाज में ध्रुवीकरण हो रहा है.

दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश भर के मुस्लिम गुस्से में हैं.उनके गुस्से को सड़क पर विपक्ष लाकर बहुसंख्यक समाज को बीजेपी के पक्ष में गोलबंद करने और अल्पसंख्यक समाज को अपने पक्ष में गोलबंद करने का काम कर रहा है. यानी विपक्ष इस कानून का विरोध कर अल्पसंख्यक समाज को अपने पक्ष में गोलबंद कर रहा है वहीँ बहुसंख्यक अल्पसंख्यकों की गोलबंदी कोदेखते हुए बीजेपी के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं. ज्यादा फायदे में बीजेपी है क्योंकि बहुसंख्यक की गोलबंदी केवल उसके पक्ष में हो रही है जबकि अल्पसंख्यकों की गोलबंदी विभिन्न क्षेत्रीय दलों के पक्ष में हो रही है.

दरअसल, पक्ष और विपक्ष दोनों की कोशिश इस कानून के विरोध और समर्थन के बहाने ध्रुवीकरण है.कोई आम आदमी के अधिकारों को लेकर चिंतित नहीं है. किसी को ये चिंता नहीं सता रही है कि इससे आम लोगोंको क्या फायदा और क्या नुकशान होगा.सभी राजनीतिक दलों को चिंता इस बात की है कि इस मौके का किस तरह से ज्यादा से ज्यादा फायदा उनको मिले.उनका वोट बैंक बढे.आरजेडी को लग रहा है कि यादव समाज उसके साथ मजबूती के साथ कहदा है, ऐसे में अल्पसंख्यक उसके पक्ष में गोलबंद हो गए तो उसका काम बन जाएगा वहीँ बीजेपी को लग रहा है कि हिन्दुओं का ध्रुवीकरण का ज्यादा से ज्यादा फायदा उसे ही मिलेवाला है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.