CM की प्रतिक्रिया के बाद विकास वैभव के तेवर तल्ख.
बताया मूर्खों के 5 लक्षण, “मूर्खस्य पञ्च चिह्नानि गर्वो दुर्वचनं, क्रोधश्च दृढवादश्च परवाक्येष्वनादरः ।।”
सिटी पोस्ट लाइव : फायर सर्विसेज और होमगार्ड के आईजी विकास वैभव और डीजी शोभा अहोतकर (Shobha Ahotkar) के बीच गाली गलौज को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपने ही विभाग की डीजी शोभा अहोतकर पर अमर्यादित टिप्पणी और गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाने वाले आईजी विकास वैभव सोशल मीडिया पर लगातार हमलावर बने हुए हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभाग के झगड़े को लेकर ट्वीट किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के वावजूद विकास वैभव ने एक बार फिर ट्वीट कर हमला बोला है.
विकास वैभव ने 60 दिनों की छुट्टी का आवेदन दिया था. लेकिन, उसे अस्वीकृत कर दिया गया. इतना ही नहीं उनके द्वारा सोशल मीडिया पर जो आरोप लगाया गया है. उसको लेकर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने की बात कही गई है.लेकिन इन सबके बीच आईजी विकास वैभव पटना से दूर सिलीगुड़ी (Siliguri) पहुंच गए हैं. छुट्टी का आवेदन अस्वीकृत होने के बाद शनिवार को विकास वैभव ने ट्वीट के माध्यम से एक बार फिर से निशाना साधते हुए लिखा है- “मूर्खस्य पञ्च चिह्नानि गर्वो दुर्वचनं तथा । क्रोधश्च दृढवादश्च परवाक्येष्वनादरः ।।” अर्थात – “एक मूर्ख के पांच लक्षण होते हैं घमण्ड, दुष्ट वार्तालाप, क्रोध, जिद्दी तर्क और अन्य लोगों के लिए सम्मान में कमी .”
‘अन्य लोगों के लिए सम्मान में कमी’ विकास वैभव की यह लाइन इशारों ही इशारों में काफी कुछ इशारा करती है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर अपने वरीय पदाधिकारी के खिलाफ आरोप लगाने की बात को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि अपने सीनियर अधिकारी के खिलाफ अगर कोई बात है तो उसे उचित फोरम पर रखा जाना चाहिए. वैसे जानकारों का कहना है कि विकास वैभव का मामला मानवाधिकार के उल्लंघन का है और अगर इस तरह की बातें हैं तो उसे सोशल मीडिया पर रखना कोई गलत नहीं है.
बरहाल इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद जांच शुरू हो गई है.जांच कौन कर रहा है, अभीतक विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.आगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के दुबारा ट्वीट किये जाने को सरकार कितने गंभीरता से लेती है.कारवाई केवल विकास वैभव के खिलाफ होती है या उनके डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ भी एक्शन होता है या नहीं.विकास वैभव के सोशल मीडिया में समर्थक बहुत ज्यादा हैं और वो उनके साथ खड़े दिख रहे हैं.राजनीतिक दलों का साथ भी उन्हें मिल रहा है.
Comments are closed.