City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय ADM के घर निगरानी का छापा, 6 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बेगूसराय ADM के घर निगरानी का छापा, 6 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे जाने की खबर

सिटी पोस्ट लाइव :  बेगूसराय में निगरानी विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बेगूसराय के एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद के सरकारी आवास पर छापेमारी चल रही है. आज 17 नवंबर शनिवार की सुबह-सुबह अचानक निगरानी की टीम ने एडीएम ओम प्रकाश प्रसाद के आवास पर धावा बोल दिया. अचानक निगरानी की छापेमारी से इलाके हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि एडीएम ओम प्रकाश प्रसाद को निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

निगरानी विबाग के टीम ने एडीएम ओम प्रकाश प्रसाद को किया गिरफ्तार कर लिया है.निगरानी के डीएसपी ने बताया कि राम प्रमोद सिंह से जमीन के पक्ष में फैसला देने के लिए 15 लाख की मांग की गई थी. 11 लाख में फाइनल हुआ था जहां आज ₹600000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. घर से भी ₹560000 बरामद किया गया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक एडीएम ओम प्रकाश 6 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे. उन्होंने किसी काम के एवज में अधिवक्ता राम प्रमोद सिंह से रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत अधिवक्ता ने निगरानी विभाग को कर दी. निगरानी ने पहले इस मामले में सबूतों को खंगाला. जब सभी जानकारी इक्ट्ठा कर ली गई. तो फिर निगरानी की टीम बेगूसराय में रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी.

गौरतलब है  कि ये रेड निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में चल रही है. टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अभी जांच चल रही है. जांच के बाद खुलासा किया जाएगा. अपने कार्यकाल में ADM अधिवक्ताओं ,पत्रकारों और आम लोगों के साथ अमर्यादित व्यवहार के लिए कुख्यात रहे हैं.उनकी हरकतों से आजिज आकर  अधिवक्ताओं ने उनके कोर्ट में बहस करने से भी इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें – आज पटना में RLSP कार्यकारिणी की बैठक, कठिन है NDA को छोड़ने का फैसला

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.