City Post Live
NEWS 24x7

विधान सभा चुनाव : CM नीतीश कुमार नहीं PM मोदी के नाम पर वोट मांगेगी BJP .

"जीतेगा बिहार, हारेगा कोरोना" NDA सरकार महामारी से निबटने में लगी है.'मोदी हैं तो भरोसा है'.”

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच चल रही जंग के बीच भले बीजेपी नीतीश कुमार के नेत्रित्व में चुनाव लड़ने का आश्वासन दे रही है लेकिन तैयारी है मोदी के नाम पर वोट मांगने की.कोरोना के संक्रमण को लेकर चौतरफा हमला झेल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना काल में अच्छा काम करने का श्रेय देने की बजाय बीजेपी मोदी को सारा श्रेय देने में जुटी है. बीजेपी का एक ट्वीट बीजेपी के चुनावी प्लान बताने के लिए काफी है-“ “जीतेगा बिहार, हारेगा कोरोना” NDA सरकार हर स्तर पर इस महामारी से निबटने में लगी है.’मोदी हैं तो भरोसा है’.”

बिहार बीजेपी ने आज एक ट्वीट कर साफ कर दिया है कि वो पीएम मोदी के काम के नाम पर वोट मांगेगी. कोरोना महामारी के बीच पीएमसीएच की बदहाल हालत किसी से छिपी नहीं हैं. लेकिन पीएमसीएच में जो सुविधाएं मुहैया करवाई गईं हैं उसका श्रेय अब बीजेपी ने सीधे तौर पर पीएम मोदी को दे दिया है. इस ट्वीट में बकायदा पीएमसीएच में मिलने वाली सुविधाओं को गिनाया गया है लेकिन इस पूरे मामले में बीजेपी ने सीएम नीतीश का नाम तक नहीं लिया है. ट्वीट में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ पीएमसीएच की सुविधाओं को गिनाया गया है.

गौरतलब है कि इधर जेडीयू  अपने चुनावी रणनीति में लगातार सीएम नीतीश के किए गए विकास को आगे रख रही है.जेडीयू बार बार सीएम नीतीश के कामों को गिना कर जनता के बीच वोट लेने के लिए चुनावी समर में उतरना चाहती है .ऐसे में बीजेपी का ये नया दांव किस समीकरण की ओर इशारा कर रहा है ये जानने के लिए एक दो सप्ताह तक इंतज़ार करना पड़ेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.