City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री के ट्विटर एकाउंट पर भेजा अवैध वसूली का वीडियो, छह पुलिसकर्मी निलंबित

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुख्यमंत्री के ट्विटर एकाउंट पर भेजा अवैध वसूली का वीडियो, छह पुलिसकर्मी निलंबित
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नाराजगी जताने पर अवैध रूप से वसूली करने के आरोप में दुमका पुलिस ने एक एसआई सहित छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को एसपी वाईएस रमेश ने दो थानों के एक एएसआई सहित 6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया गया कि दोनों थाने के पुलिस कर्मी अवैध वसूली कर रहे थे। तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सोशल मीडिया ट्वीट पर डाल दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेकर एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दियेे। एसपी ने हंसडीहा थाना के एसआई रामजीवन राय, हवलदार कुमोद चौधरी एवं जवान मुकेश दास और जामा थाना से जवान संजय कुमार, जलेन्द्र कुमार एवं मुकेश कुमार राय को निलंबित कर दिया। बताया गया कि अवैध वसूली की घटना 19 जनवरी की है।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.