City Post Live
NEWS 24x7

शराबबंदी में जप्त वाहनों की हो रही है नीलामी.

1 हजार में बाइक, 2 हजार में स्कूटी और 18 हजार में कार, लेकिन नीलामी में लगानी होगी बोली.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :शराबबंदी में शराब के अवैध कारोबार में शामिल जप्त वाहनों की नीलामी होने जा रही है.सबसे ख़ास बात ये है कि इस नीलामी में भाग लेकर आप बहुत कम दाम में अच्छे वहां प्राप्त कर सकते हैं.नीलामी का मिनिमम दर तय हो गया है.1 हजार में बाईक, 2 हजार में स्कूटी, 18 हजार में कार. अब नीलामी में जो व्यक्ति सबसे ज्यादा भाव देगा उसे वहां मिल जाएगा. ट्रक-बस की भी नीलामी हो रही है. इस नीलामी भे भाग लेने के लिए मिनिमम तय दर का 20 परसेंट राशि आपको जमा करना होगा.

सारण में जहरीली शराबकांड के बाद मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक ने शराब के साथ पकड़ी गई वाहनों को नीलाम करने का आदेश दिया है. गोपालगंज में हाल के दिनों में उत्पाद विभाग और पुलिस ने अभियान चलाकर सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां, बाइक, स्कूटी, ट्रक व बस को जब्त किया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 113 वाहनों की नीलामी के लिए सूची के साथ रेट लिस्ट जारी किए गए हैं.

उत्पाद विभाग ने 113 वाहनों की सूची और नीलामी के रेट जारी कर दिए हैं. जिस वाहन को लेना होगा, उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट की 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन करनेवाले को 28 दिसंबर को बोली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही वाहन दिया जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.