वाजपेयी जी की किडनी, हार्ट ने काम करना किया बंद, मेडिकल बुलेटिन थोड़ी देर में होगा जारी
सिटी पोस्ट लाइव : एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति अत्यंत नाजुक है। उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। प्रातः 11 बजे एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह कहा गया है कि उनकी स्थिति पहले की तरह ही गंभीर बनी हुई हैं। संक्रमण के कारण वाजपेयी की किडनी, हार्ट और लंग्स सामान्य तौर पर काम नहीं कर रहा है। मूत्र नली में भी संक्रमण है। फिलहाल वाजपेयी कोमा जैसी स्थिति में हैं। एम्स अगली मेडिकल बुलेटिन थोड़ी देर में जारी करेगा।
वाजपेयी की सेहत पर नजर रख रहे डॉक्टरों की टीम का कहना है कि उनका ब्लडप्रेशर लगातार गिरता जा रहा है और दवाओं ने असर करना बंद कर दिया है। एसी स्थिति में चिकित्सकों का मानना है कि मेडिकल की अगली बुलेटिन में वाजपेयी की सेहत के बारे में कुछ अधिक सकारात्मक खबर आने की संभावना नहीं है। वहीं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवानी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता पहुँच चुके हैं। विपक्षी पार्टियों के भी कई बड़े नेता वहां मौजूद हैं।