कोरोना से मौत हुई फिर कैसे आ गई रिपोर्ट निगेटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के वैशाली वाले जिस शख्स को लेकर सरकार की चिंता बढ़ी हुई थे.जिसकी वजह से पटना के दो हॉस्पिटल और एक जांच लैब को सील कर दिया गया है, उसकी मौत के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वैशाली के राघोपुर निवासी की मौत के बाद जब फिर से उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वैशाली वाले मरीज का इलाज एम्स में चल रहा था. जहां टेस्ट के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वैशाली वाले मरीज की मृत्यु के बाद सरकार ने फिर से स्वाब की जांच की जिम्मेदारी आरएमआरआई को सौंपी. लेकिन जब दूसरी रिपोर्ट निगेटिवआई है.अब अवाल उठ रहा है कि उसकी मौत कैसे हुई? कोरोना की वजह से या किसी और बीमारी से?
गौरतलब है कि यह मरीज पिछले दो साल से बीमार चल रहा था.दो साल से कहीं बाहर नहीं गया था.पटना में ही उसका ईलाज चल रहा था.उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिलाने को लेकर सरकार परेशान थी कि वह कोरोना से संक्रमित की हुआ? अब जब मौत के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव निकली है तो एक बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि पहले की जांच में वह पॉजिटिव कैसे निकला था?फिर्हाल ईन दोनों सवालों का सरकार के पास कोई जबाब नहीं है.
Comments are closed.