सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के लिए राज्य सरकार जल्द ही कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरु करने जा रही है। पहले चरण में बोकारो समेत राज्य के छह जिलों से इसकी शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका विधिवत उदघाट्न करेंगे। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची से कोडरमा में कोविड अस्पताल के ऑनलाइन उद्घाटन के क्रम में यह कहा कि युवाओं के लिए कोविड टीकाकरण के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है और बहुत जल्द इसकी शुरुआत होगी। उन्होंने संकेत दिया कि एक सप्ताह में इस संबंध में ठोस निर्णय ले लिया जाएगा।
इधर, 18 से 45वर्ष तक युवाओं के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी है। बोकारो के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार का कहना है कि युवाओं के टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पहली खेप राज्य सरकार ने मंगा ली है। उन्होंने बताया कि राज्य के जिन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या और मृत्यु दर अधिक है, उन जिलों में पहले चरण में युवाओं को वैक्सीन देने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने पूरी तरह से निःशुल्क टीकाकरण का फैसला लिया है और इस वैक्सीनेशन का लेखा-जोखा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दिये जा रहे टीकाकरण से अलग रखा जाएगा।
Comments are closed.