बिहार विधानसभा में निकली 101 पदों के लिए वैकेंसी, आज ही करें आवेदन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा में आठ श्रेणियों के 101 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन बुधवार से कर सकते हैं. आवेदन के लिए बिहार विधान सभा की वेबसाइट www.vidhansabha.bih.nic.in पर लिंक नौ सितंबर को सुबह 11:00 बजे से उपलब्ध रहेगा.
सहायक के लिए 54, शोध या संदर्भ सहायक के आठ, पुस्तकालय सहायक के 10, उर्दू सहायक के दो, उर्दू अनुवादक के दो, अंग्रेजी-हिंदी अनुवादक के दो तथा कनीय लिपिक के 17 पदों के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. वांछित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले आवेदक एक से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थी हो सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन की आवश्यकता नहीं है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दिए गए संबंधित पदों के सामने वाले बॉक्स में सही का चिह्न लगा देने से उस पद के लिए अभ्यर्थी हो जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए आरक्षण बॉक्स में दावा नहीं करने पर अभ्यर्थी इसके लाभ से वंचित हो जाएंगे. आवेदन में भरा गया स्थायी पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए मान्य होगा.
कनीय लिपिक के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 साल तथा इसके अतिरिक्त अन्य सात पदों के लिए 21 वर्ष निर्धारित है. सभी पदों के लिए सामान्य पुरुष की अधिकतम आयु 37 वर्ष, सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष व महिला के लिए 40 साल तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है. एससी-एसटी तथा महिला उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये तथा अन्य कोटि के अभ्यर्थियों को 400 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. एक से अधिक श्रेणी में आवेदन करने के लिए अलग-अलग शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
यह भी पढ़ें – मीसा भारती के बयान के बाद राजद खेमे में मचा बवाल,डैमेज कंट्रोल में लगा राजद
Comments are closed.