‘बेकार हैं डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन, बीमार बच्चों को पटना लाने तक का माद्दा नहीं है’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले में राबड़ी देवी कल भी गुस्से में थी और ताबड़तोड़ ट्वीट्स के जरिए निशाना साधा था और आज भी उन्होंने बेहद आक्रामक तरीके से सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है। राबड़ी देवी ने ट्वीट कर यह आरोप लगााया है कि बीमार बच्चों को पटना तक लाने का मद्दा नहीं डबल इंजन की सरकार में.
क्या डबल इंजन सरकार के दोनों जुगाड़ू इंजनों में बीमार बच्चों को इलाज के लिए पटना तक लाने का माद्दा नहीं है?
सरकार बताए 14 वर्ष में कितने बच्चें इनकी लापरवाही,भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था की भेंट चढ़े है? 500 करोड़ के सुशासनी विज्ञापन देने से अच्छा होता अगर दवा और बेड का इंतज़ाम करते
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 19, 2019
आपको बता दें कि मंगलवार को भी राबड़ी देवी ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मासूमों की मौत पर नीतीश सरकार को घेरा था. राबड़ी देवी ने कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार एवं भ्रष्ट आचरण के कारण गरीबों के 1000 से ज्यादा मासूम बच्चों की चमकी बुखार के बहाने हत्या की गयी है. राबड़ी देवी ने यह भी कहा था कि बिहार का स्वास्थ्य विभाग आईसीयू में है उसे हीं इनसेफेलाइटिस हो गया है।
Comments are closed.