सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना का कहर अब नगर विकास एवं आवास विभाग तक पहुंच चुका है.विभाग के कई ऑफिसर चपेट में आ गए हैं.एहतियात के तौर पर कई अफसरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.आज मंगलवार को सबको टेस्ट के लिए बुलाया गया है.नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से देर शाम एक जारी एक पत्र के मुताबिक विभाग के कई अफसर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नगर निगम के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के सीधे संपर्क में आये हैं. विभाग के मुताबिक 19 मई को मोहन श्रीवास्तव ने कई अफसरों और कर्मियों के साथ मुलाकात की है. ऐसे लोगों को कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने की संभावना जताई गई है.
विभाग के वैसे अधिकारी और कर्मी जो डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के टच में आये हैं. उन्हें फिलहाल होम क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट के लिए उन्हें मंगलवार को दोपहर 1 बजे पाटलिपुत्र अशोका होटल में बुलाया गया है.गौरतलब है कि मगध मेडिकल कॉलेज में ट्रूनेट मशीन से कोरोना की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं.
उधर जिले में डिप्टी मेयर के पॉजिटिव मिलने के बाद निगम कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. साथ ही कई वार्ड पार्षद के बीच असमंजस की स्थिति बनी है.गौरतलब है कि हर के विकास को लेकर एक सप्ताह से लगातार नगर निगम में बैठक की दौर चल रही थी. इस बैठक में डिप्टी मेयर सहित मेयर, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त कई पदाधिकारी सहित पार्षद भी मौजूद रहे. जाहिर है इस मीटिंग में शामिल सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा सता रहा होगा.
Comments are closed.