सिटी पोस्ट लाइव :पटना से दिल्ली जानेवाली गो एयर फ्लाइट रद होने को लेकर पटना एअरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर बवाल किया.पटना एयरपोर्ट से नई दिल्ली जानेवाली गो एयर फ्लाइट रद होने की सुचना के बाद यात्री भड़क उठे.यात्रियों और विमान कंपनी के कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.सीआइएसएफ के जवानों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा दिया गया. दूसरी तरफ पटना एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए आने-जाने वाले विमानों का शिड्यूल बिगड़ गया.करीब एक दर्जन फ्लाइटें समय से लैंड और टेकआफ नहीं कर पाई.
पटना एअरपोर्ट पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.गो एयर की फ्लाइट संख्या जी8-144 के बारे में अचानक रद होने की जानकारी दी गई. इसे दिल्ली के लिए दोपहर 12:10 बजे उड़ान भरना था और वहां ये 1:55 बजे लैंड करना था.काफी देर तक फ्लाइट से संबंधित एनाउसमेंट नहीं हुई और बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया. एप पर भी सही जानकारी नहीं मिल रही थी. जब कंपनी के कर्मियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया. इसके कारण लोग आक्रोशित हो गए.
गो एयर की बेंगलुरु-पटना एवं मुंबई-पटना, स्पाइसजेट की पुणे-पटना एवं मुंबई-पटना, इंडिगो की मुंबई-पटना और विस्तारा की दिल्ली-पटना फ्लाइट 10 से 30 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचीं. इसी प्रकार गो एयर की पटना-मुंबई, स्पाइसजेट की पटना-पुणे एवं पटना-मुंबई और रात आठ बजे जाने वाली इंडिगो की पटना-बेंगलुरु फ्लाइट आधे घंटे विलंब से टेकआफ हुईं.
Comments are closed.