SC/ST एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज का प्रदर्शन जारी, पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां
SC/ST एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज का प्रदर्शन जारी, पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां
सिटी पोस्ट लाइव : SC/ST एक्ट को लेकर शुरू हुआ सवर्णों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा. सवर्ण समाज सबसे ज्यादा नाराज उस बीजेपी से है, जिसका शुरू से वह समर्थन करता रहा है. सवर्ण संगठनों का गुस्सा मोदी सरकार के खिलाफ अब सड़क पर देखने को मिल रहा है. एससी-एसटी एक्ट को खत्म किए जाने की मांग के साथ आज फिर कई सवर्ण संगठनों ने सडकों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसमें कई लोग घायल हो गए.
दरअसल SC/ST एक्ट को लेकर सवर्ण समाज काफी दुखी हैं, जिस कारण लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां गुरुवार को संगठनों ने बीजेपी और जेडीयू के प्रदेश कार्यालयों का घेराव किया किया तो वहीं आज राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस से भी प्रदर्शनकारियों की नोक झोंक हुई. जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल भी हो गये. इतना ही नहीं उन्हें घसीटते हुए वैन में बंद कर दिया. कई लोगों के सिर में चोट आई तो कई बेहोश हो गए.
सवर्णों के लगातार चल रहे प्रदर्शन से बीजेपी-जेडीयू के सवर्ण नेताओं की चिंता बढ़ी हुई है. बीजेपी के नेता तो चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन जेडीयू ने ये साफ़ कर दिया है कि सवर्ण आरक्षण और SC/ST एक्ट के मुद्दे पर वह सवर्ण समाज के साथ नहीं है. जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह कह चुके हैं कि सवर्ण आरक्षण की मांग असंवैधानिक है. यह कभी संभव नहीं है और कुछ लोग वेवजह इस मामले को लेकर बवाल कर रहे हैं. लेकिन सवर्ण संगठन मानने को तैयात नहीं हैं.
पटना से मनीष कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.