City Post Live
NEWS 24x7

आरसीपी के गढ़ में उपेन्द्र कुशवाहा का भव्य स्वागत, सिक्कों से तौला, पहनाया सोने का मुकुट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : उपेन्द्र कुशवाहा जेडीयू में आने के बाद से पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. उपेन्द्र कुशवाहा अपनी पार्टी रालोसपा का जेडीयू में विलय कराने के बाद नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार यात्रा पर हैं. यात्रा के आखिरी चरण में उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के गृह ज़िला नालंदा पहुंचे. इस दौरान JDU के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बिहार यात्रा के दौरान जब उपेन्द्र कुशवाहा नालंदा ज़िला में आशा नगर सोहसराय पहुंचे तो JDU समर्थकों ने सबसे पहले कुशवाहा को तराज़ू पर सिक्कों से तौला . सोनू कुशवाहा नाम के JDU कार्यकर्ता ने उनको सोने का मुकुट पहनाया.

उपेन्द्र कुशवाहा के स्वागत कार्यक्रम में नालंदा के तमाम बड़े JDU नेता उपस्थित रहे .कार्यक्रम में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक ईंजीनियर सुनील कुमार सहित JDU के और भी बड़े नेता मौजूद थे साथ ही आरसीपी सिंह के कई समर्थक भी उपेन्द्र कुशवाहा के स्वागत में मौजूद रहे.,मतलब साफ़ है उपेन्द्र कुशवाहा को नीतीश कुमार का भरपूर समर्थन मिल रहा है. गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा और JDU के नेता, केंद्र में मंत्री बन चुके आरसीपी सिंह के बीच अच्छा संबंध नहीं है. लेकिन केंद्र में आरसीपी singh के मंत्री बन जाने के बाद पार्टी का समीकरण बदल गया है. पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा दोनों मिलकर आरसीपी के समर्थकों को किनारे लगाने में जुटे हैं. नालंदा को आरसीपी सिंह का गढ़ माना जाता है, वहां पर उपेन्द्र कुशवाहा का इस तरह से स्वागत काफी मायने रखता है..

नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के जिले नालंदा में मिले भव्य सम्मान से उपेन्द्र कुशवाहा भी बेहद उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि मेरा एक ही सपना है कि JDU को बिहार की नम्बर एक पार्टी बनाई जाए और नीतीश जी के विजन और बिहार के विकास के लिए किए जा रहे उनके कार्य को जनता के बीच पहुंचाया जाये ताकि जनता को पता चल सके की बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार ने क्या कुछ नहीं किया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.