City Post Live
NEWS 24x7

उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, युवकों ने फेंके पत्‍थर.

भोजपुर में

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : उपेन्द्र कुशवाहा के काफिले पर सोमवार की शाम हमला हो गया.उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर आरा के जगदीशपुर में हमला किया गया .उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर नए का टोला मोड के पास पत्थर से हमला किया गया.उपेंद्र कुशवाहा का काफिला यहां से गुजर रहा था जिस दौरान पत्थर से हमला किया गया.उपेंद्र कुशवाहा डुमरांव में पूर्व विधायक दाऊद अली के श्रद्धांजलि कार्यक्रम भाग लेने के बाद आरा के रास्ते पटना लौट रहे थे.

भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिले में शामिल उनकी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक पत्थर से हमला कर दिया. आरा के जगदीशपुर में नायका टोला मोड़ के पास उपेंद्र कुशवाहा के काफिले को काले झंडा दिखा रहे कुछ युवकों के साथ उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों की झड़प हो गई. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर उन पर हमले की जानकारी दी है.अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका. सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले.@NitishKumar @bihar_police

उपेंद्र कुशवाहा को काला काला झंडा दिखा रहे युवकों का कहना है वे लोग लोकतांत्रिक तरीके से विरोध -प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के साथ चल रहे लोगों ने उन लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें दो युवकों को सिर में चोट आई है. उपेन्द्र कुशवाहा के विरोध कि‍ए जाने के बाद दो गुटों के समर्थकों के बीच सरेआम लाठी-डंडे चले, जिसका का लाइव वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया. इस झड़प में अशोक कुशवाहा और प्रेम कुशवाहा को चोटें आई हैं, जिन्‍हें लाठी से पीटा गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.