City Post Live
NEWS 24x7

CM नीतीश की मानव श्रृंखला के जबाब में उपेंद्र कुशवाहा का मानव कतार.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

CM नीतीश की मानव श्रृंखला के जबाब में उपेंद्र कुशवाहा का मानव कतार.

सिटी पोस्ट लाइव :नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा के जबाब में तेजस्वी यादव 14 जनुअरी के बाद NRC और CAB को लेकर यात्रा की शुरुवात कर रहे हैं वहीँ रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा भी नीतीश कुमार की दहेज़ ,बाल विवाह नशाबंदी को लेकर 19 जनुअरी को आयोजित मानव श्रृंखला के जबाब में शिक्षा और रोजगार की समस्या को लेकर 25 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन कर रहे हैं. कुशवाहा ने नारा दिया है- हमें चाहिए शिक्षा एवं रोजगार इसीलिए मानव कतार.रालोसपा 25 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर 11.30-12 बजे तक मानव कतार बनाने जा रही है. राज्य भर के पंचायतो, नगर वार्डों में कम से कम एक विद्यालय पर मानव कतार लगाएगी.

गौरतलब है कि बिहार में अगले 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला 16 हज़ार 298 किलोमीटर लंबी होगी. जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम, नशामुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली इस मानव श्रृंखला के लिए सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिले में बनने वाली मानव श्रृंखला के ‘रूट’ और उस पर की गई  पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था से सम्बंधित रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौप दी है.

समीक्षा बैठक में यह तय किया गया कि सभी 38 जिलों के लिए प्रतिनियुक्त नोडल अफसर 7 जनवरी के बाद से ही अपने अपने निर्धारित जिलों में कैम्प करने लगेंगे. ये नोडल ऑफिसर अपने अपने जिलों में बनाये जानेवली मानव श्रृंखला को लेकर की जा रही तैयारियों की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे और सम्बंधित रिपोर्ट शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायेंगे.

उपेन्द्र कुशवाहा ने मानव श्रृंखला के आयोजन पर सरकार के पैसे से  पार्टी का काम किये जाने का आरोप नीतीश कुमार पर लगाया है.कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अपना चुनावी अभियान सरकारी पैसे से चला रहे हैं.यात्रा के नाम पर वो सरकारी खजाने लूटा रहे हैं. सरकारी धन से अपना चुनावी अभियान चला रहे हैं.कुशवाहा ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को सड़क पर ठण्ड में खड़ा रहने को मजबूर किया जाएगा जबकि उनके मानव श्रृंखला में छात्रों के अभिभावक शामिल होगें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.