City Post Live
NEWS 24x7

खून खराबे वाले बयान पर बुरे फंसे हैं उपेन्द्र कुशवाहा, अब अमित शाह ने कहा ये तो जनादेश का अपमान है’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

खून खराबे वाले बयान पर बुरे फंसे हैं उपेन्द्र कुशवाहा, अब अमित शाह ने कहा ये तो जनादेश का अपमान है’

सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बयान देकर अपनी मुश्किलें और फजीहत दोनों बढ़ा दी है। कुशवाहा पर अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हमलावर हैं। अमित शाह ने पूछा है कि हथियार उठाने जैसे हिंसात्मक और अलोकतांत्रिक बयान देकर वह किसे चुनौती दे रहे हैं। इससे पहले उपेन्द्र कुशवाहा के बयान पर बीजेपी और जेडीयू ने भी उन पर निशाना साधा है। अमित शाह ने उपेंद्र कुशवाह पर निशाना साधते हुए लिखा कि कुछ विपक्षी दल चुनाव परिणाम अनुकूल न आने पर ‘हथियार उठाने’ और ’खून की नदियां बहाने’ जैसे आपत्तिजनक बयान दे रहे है।

उन्होंने पूछा कि विपक्ष ऐसे हिंसात्मक और अलोकतांत्रिक बयान के द्वारा वह किसे चुनौती दे रहा है? शाह ने लिखा कि चुनाव का जो भी परिणाण आए, उसे सभी को स्वीकार करना चाहिए क्योंकि यह देश के 90 करोड़ मतदाताओं का जनादेश होगा।शाह ने पूछा कि ईवीएम की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाने वाली अधिकांश विपक्षी पार्टियों ने कभी न कभी EVM द्वारा हुए चुनावों में विजय प्राप्त की है। अगर उन्हें ईवीएम पर विश्वास नहीं है तो इन दलों ने चुनाव जीतने पर सत्ता के सूत्र को क्यों संभाला?

आगे बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा कि विपक्ष ने ईवीएम के विषय पर हंगामा 6 चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद शुरू किया। एग्जिट पोल के बाद यह और तेज हो गया। एग्जिट पोल ईवीएम के आधार पर नहीं बल्कि मतदाता से प्रश्न पूछ कर किया जाता है। इस तरह एग्जिट पोल के आधार पर आप ईवीएम की विश्वसनीयता पर कैसे प्रश्न उठा सकते है? आपको बता दें कि कल महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि अगर ईवीएम के जरिए चुनाव प्रभावित करने की कोशिश हुई तो खून खराबा होगा। हमारे समर्थक और कार्यकर्ता हथियार उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.