लालू से मिलकर बाहर निकले उपेन्द्र कुशवाहा बोले-‘रणनीति तैयार है, अब बीजेपी से फरिया लेंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः रांची के रिम्स मंे आज तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव से मुलाकात की। तेजस्वी यादव के साथ रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे थे। लालू से मुलाकात कर बाहर निकले उपेन्द्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मुलाकात लालू यादव के स्वास्थ्य और राजनीकि कारणों से थी। उन्होंने कहा कि बिहार झारखंड में महागठबंधन की रणनीति तैयार है। हांलाकि उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी की लालू से मुलाकात जल्दी खत्म हो गयी लेकिन तेजस्वी यादव से लालू मुलाकात देर तक चली। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव मुकेश साहनी और उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को ही रांची पहुंच गए थे, जेल मैन्युअल के मुताबिक शनिवार को तीनों की मुलाकात लालू यादव से हुई, मुलाकात कर सबसे पहले उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश साहनी बाहर निकले.
लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, महागठबंधन की रणनीति बन गई है इस बार झारखंड, बिहार में सारी सीटें महागठबंधन को मिलेगी, एनडीए का इस बार पत्ता साफ हो जाएगा जनता एनडीए से असहज महसूस कर रही है सीट शेयरिंग पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की समय आने पर इसका खुलासा मीडिया के सामने कर दी जाएगी,वही लालू से मिल मुकेश साहनी ने कहा कि, महागठबंधन में सीट को लेकर कोई खींचातानी नहीं है, आने वाले समय में सभी महागठबंधन के दल आपस में बैठकर सीट शेयरिंग पर बात करेंगे।
Comments are closed.