City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा बनना चाहते हैं डिप्टी CM !

महागठबंधन सरकार में भी होंगे दो डिप्टी CM, फैसला CM नीतीश कुमार पर कुशवाहा ने छोड़ा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : JDU संसदीय बोर्ड के नेशनल प्रेसिडेंट उपेन्द्र कुशवाहा क्या बिहार में दो उप-मुख्यमंत्री चाहते हैं?उपेन्द्र कुशवाह ने इशारों में ही सही नीतीश कुमार से उप मुख्यमंत्री की कुर्सी की मांग कर डाली है .उन्होंने गेंद नीतीश कुमार के पाले में डाल दी है, JDU दफ्तर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने पूछा क्या क्या आप डिप्टी सीएम बनना चाहेंगे, तो उपेन्द्र कुशवाहा ने इस सवाल को खारिज नहीं किया और ना ही टालते दिखे. उन्होंने कहा कि सरकार में किसको कहां रखा जाए, किसको नहीं रखा जाए ये मुख्यमंत्री का निर्णय होता है. इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है. ये निर्णय मुख्यमंत्री को करना है.

उपेन्द्र कुशवाहा ने जेडीयू प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस बुलाया था. उसी में ये सवाल उनसे पूछा गया जिसका जवाब जदयू में हलचल तेज कर गया. कुशवाहा से जब पूछा गया कि आपके जवाब के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं तो उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि कोई क्या अर्थ निकालता है, ये वो जाने लेकिन मैंने पहले ही साफ कर दिया था कि मुझे बिहार सरकार में मंत्री नहीं बनना है.कुशवाहा ने कहा कि जहां तक बात उपमुख्यमंत्री की कुर्सी की है तो ये नीतीश जी को ही तय करना है. इसमें डिमांड जैसी कोई बात नहीं है और मैं आज भी डिमांड नहीं कर रहा है. ये तो नीतीश जी का ही फैसला होगा.

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने जदयू को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. मैंने इसके लिए अपनी पार्टी से लेकर अपना संगठन और समर्थकों तक को जदयू में समाहित कर दिया है, क्या ये निःस्वार्थ सेवा जदयू के लिए नहीं है. आज भी मैं पूरी ताकत से नीतीश जी और जदयू को मजबूत करने में लगा हुआ हूं. कुशवाहा ने कहा कि अगर मुझे लेकर उपमुख्य मंत्री की जो चर्चा हो रही है इससे जदयू को मजबूती मिलती है, जदयू के हजारों लाखों कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाता है तो ये फैसला मुख्यमंत्री को लेना है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.