उपेन्द्र कुशवाहा बोले-नहीं खत्म हुआ है अल्टीमेटम, रात के बारह बजे तक रहेगा इंतजार
सिटी पोस्ट लाइव : शीट शेयरिंग को लेकर किसी भी तरह की बातचीत के लिए बीजेपी को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम देने वाले रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा इस पाॅलिटिकल ड्रामे के क्लाइमेक्स के लिए अभी और इंतजार करवांएगे। दरअसल बिहार के सियासी गलियारों में आज खासी हलचल है। आम दिनों के मुताबले आज बिहार की राजनीति का पारा इसलिए ज्यादा चढ़ा हुआ है क्योंकि उपेन्द्र कुशवाहा ने शीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए बीजेपी को जो अल्टीमेटम दिया था आज वो अल्टीमेटम खत्म हो रहा है इसलिए लगातार यह सवाल बड़ा होता जा रहा है कि आखिर अब उपेन्द्र कुशवाहा क्या करेंगे।
इस बीच उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि वे आज रात के बारह बजे तक बीजेपी के संदेश का इंतजार करेंगे। उन्होंने आज कहा कि अभी अल्टीमेटम खत्म नहीं हुआ है आज रात के बारह बजे तक वे इंतजार करेंगे। उपेन्द्र कुशवाहा पहले हीं यह कह चुके हैं कि चार-पांच दिसम्बर को पार्टी की बैठक होनी तय है। इसके बाद पार्टी की बैठक में अगली रणनीति का खुलासा होगा। कयास लग रहे हैं कि 6 दिसम्बर को उपेन्द्र कुशवाहा कोई बड़ा एलान कर सकते हैं।
सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की कोशिशों के बाद उपेंद्र कुशवाहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं. लेकिन, अब तक प्रधानमंत्री की ओर से मुलाकात का कोई संदेश नहीं आया है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री अभी अर्जेंटिना दौरे पर हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने इन दोनो से मिलने का वक्त भी मांगा था बजाप्ता इसकी जानकारी उन्होंने ट्व्टिर पर साझाा की थी। लेकिन मुलाकात नहीं हो पायी है। बहरहाल यह तय माना जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से अलग राह पकड़ेंगे बस औपचारिक एलान बाकी है। क्योंकि बीजेपी ने उनके अल्टीमेटम को कितनी गंभीरता से लिया है यह भी जगजाहिर है।
Comments are closed.