उपेंद्र कुशवाहा बोले- मुझे झुनझुना थमाया गया.
नीतीश कुमार ने लालू यादव से जो हिस्सा मांगा था, वही मैं मांग रहा हूं, मैं ऐसे नहीं जाने वाला.
सिटी पोस्ट लाइव :JDU संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि 1994 में नीतीश कुमार ने जो हिस्सा लालू से मांगा था वही हिस्सा मैं मांग रहा हूँ.अब ये नीतीश जी से पूछिए उन्होंने क्या मांगा था. JDU नेता ने कहा कि कि पार्लियामेंट बोर्ड का अध्यक्ष बना कर मेरा हाथ में झुनझुना दिया गया. मुझे कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया गया. पार्लियामेंट बोर्ड का अध्यक्ष बन कर भी मैं सदस्य मनोनीत नहीं कर सकता हूं. मेरे हाथ में अधिकार भी नहीं दिया गया.ये स्थिति मेरी पार्टी में आज भी है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि CM ने कहा कि पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा आए तो हमने उन्हें इज्जत दी और वे मुझसे स्नेह करते हैं. उन्होंने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष मुझे जरूर बनाया गया. तब मुझे भी लगता था मुझे उन दायित्वों का निर्वहन करने का अवसर मिलेगा. मैं कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा कर पाउंगा. लेकिन बाद में पता चला कि संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष मुझे बनाया गया तो सीधे तौर पर एक झुनझुना मेरे हाथ में थमाया गया है. मैं अध्यक्ष बन गया पर सदस्यों को भी मनोनीत नहीं कर सकता, इसका क्या अर्थ है? मुझसे कभी कोई सुझाव नहीं मांगा गया.
उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ऊपर हुए हमले का वीडियो दिखाते हुए बताया कि कैसे मेरे ऊपर हमला हुआ जिसे लेकर कई बाते कही जा रही हैं. कुशवाहा ने कहा मुझे अभी भी नीतीश जी पर पूरा भरोसा है और मुझे उम्मीद है मुझसे न्याय करेंगे. अगर अभी भी नहीं संभले तो पार्टी का नुकसान हो जाएगा. नीतीश जी अभी भी कुछ लोगों से घिरे हुए हैं जिससे नुकसान हो रहा है.नीतीश कुमार के बयान पर की मर जाना पसंद करेंगे, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस बयान का अर्थ आप लोग भी बेहतर समझ सकते हैं.
Comments are closed.