City Post Live
NEWS 24x7

NRC और CAA को लेकर जागरूकता के लिए 200 सभाएं करेगें उपेंद्र कुशवाहा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

NRC और CAA को लेकर जागरूकता के लिए 200 सभाएं करेगें उपेंद्र कुशवाहा.

सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर बिहार में सियासत लगातार तेज होती जा रही है. हर रोज नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन का दौर जारी है.अब रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा जागरूकता यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को पटना में गांधी की भूमि चंपारण से इस यात्रा की शुरुआत करने का एलान किया.कुशवाहा ने कहा कि इस कानून की नाफ़रमानी के लिए जनता को तैयार करेगें.

उपेन्द्र कुशवाहा ने जागरूकता अभियान चलाये जाने के अपने अभियान के बारे में कहा कि पार्टी इस कानून का विरोध करने के साथ साथ  लोगों को जागरूक करेगी .उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी पर लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है. एनआरसी पर सरकार लगातार झूठ बोल रही है. एक तरफ पार्टी के नेता एनआरसी को लागू करने को लेकर फिलहाल कोई योजना नही होने की बात कहते हैं लेकिन गृह मंत्री का बयान और देश भर में संचालित डिटेनशन सेंटर इस बात का पुख्ता प्रमाण है की भाजपा नेता झूठ और भ्रम फैला रहे हैं.

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने दावा किया कि झारखण्ड के चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि यह देश संविधान के अनुसार चलेगा न कि किसी की मनमर्जी.जनता ने इस कानून के खिलाफ जनादेश दिया है.कुशवाहा  पहले चरण में 26 दिसबर से शुरू होनेवाली इस जागरूकता यात्रा का नाम ‘समझो समझाओ देश बचाओ जागरूकता यात्रा’ होगा. पहले चरण में 26 दिसम्बर को मोतिहारी से बेतिया, 28 दिसम्बर को सहरसा से पूर्णिया, 30 दिसम्बर को नवादा से गया, 4 जनवरी को अरवल से औरंगाबाद, 6 जनवरी को सासाराम से आरा और 8 जनवरी को सीतामढ़ी से मधुबनी तक जनजागरण यात्रा का आयोजन होगा. पार्टी द्वारा प्रत्येक दिन 8 से 10 और कुल 200 सभाएं आयोजित की जायेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.