City Post Live
NEWS 24x7

बैकफुट पर रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, ट्वीट कर BJP से लगाईं है गुहार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बैकफुट पर रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, ट्वीट कर BJP से लगाईं है गुहार

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा सीटों के बटवारे को लेकर कभी नरम तो कभी गरम हो रहे हैं. आज उन्होंने ट्विट कर बिहार में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी से गुहार लगाई है. पार्टी के ट्विटर हैंडल पर आये इस  बीजेपी को मेंशन करते हुए लिखा गया है @BJP4India को #रालोसपा का अंतिम पैगाम:

” दो न्याय अगर तो, ज्यादा दो ।

पर, इसमें यदि बाधा हो ।

तो दे दो केवल हमारा सम्मान,

रखो अपनी धरती तमाम ।

यह ट्वीट इस बात की तरफ इशारा करता है कि उपेन्द्र कुशवाहा का महागठबंधन से अभीतक कोई डील नहीं हो सका है. अभी तक वो एनडीए को छोड़ने का फैसला नहीं ले पाए हैं.लेकिन अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा सीट लेने के लिए वो इसबार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. सिटी पोस्ट लाइव आपको पहले ही बता चूका है कि 4-5 दिसंबर को वाल्मीकिनगर में होने वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक के बाद भी कुशवाहा NDA को छोड़ने का फैसला नहीं ले पायेगें.

ये दीगर बात है कि इस इस ट्वीट से पहले  कुशवाहा ने मुंगेर में कहा था कि वो अपमान के साथ वे एनडीए में नहीं बने रह सकते. लेकिन साथ ही उन्होंने ये विश्वास भी जताया कि अगर प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ न्याय हो सकता है. जाहिर है, कुशवाहा अभी भी PM मोदी से उम्मीद लगाए हुए हैं. वैसे उपेन्द्र कुशवाहा 30 नवम्बर तक सीट फाइनल करने का आखिरी डेडलाइन बीजेपी को दे चुके हैं.लेकिन  20 नवंबर को बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने ये कहकर कि उपेन्द्र कुशवाहा का उन्हें या उनकी पार्टी को कोई अल्टीमेटम नहीं मिला है, जाहिर कर दिया है कि BJP भी जानती है कि NDA छोड़ने का फैसला उपेन्द्र कुशवाहा के लिए आसान काम नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.