अब राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद उपेन्द्र कुशवाहा होगें UPA में शामिल
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा सुप्रीमो और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के मिलने के बाद अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है. उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली स्थित आवास पर कांग्रेस के दो दिग्गज नेता अहमद पटेल और अखिलेश सिंह कल शाम पहुंचे थे. बंद कमरे में उनके बीच घंटे भर बातचीत हुई. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने की संभावना तेज हो गई है. इस मुलाकात को लेकर रालोसपा के नेता नागमणि के अनुसार इस सप्ताह में रालोसपा फैसला ले सकती है.
नागमणि ने कहा कि अहमद पटेल और अखिलेश सिंह उपेन्द्र कुशवाहा के पास UPA में शामिल होने का ऑफर लेकर आये थे. बहुत जल्द ही उपेन्द्र कुशवाहा की मीटिंग राहुल गांधी के साथ हो सकती है. इस मुलाकात में क्या बातचीत हुई पूछे जाने पर नागमणि ने कहा कि बहुत जल्द ही सबकुछ सामने आ जाएगा. नागमणि ने कहा कि इस मुलाकात में महागठबंधन या सीटों के बटवारे को लेकर जो भी बात हुई हैं, उसपर रालोसपा अध्यक्ष अपना फैसला जल्द लेंगे.
माधव आनंद ने महागठबंधन में सीटों के सवाल पर बात करते हुए बताया की हाल ही में मीडिया में हमे 6 सीटें मिलने की बात सामने आ रही थी. उन्होंन इस ओर इशारा करते हुए कहा कि जो भी आकलन मीडिया में आ रहे हैं उसका पूर्ण रुप से खंडन नहीं करते हैं. जाहिर है सीटों की संख्या को लेकर बात अटकी हुई है. राहुल गांधी के साथ मीटिंग होने के बाद इसे सुलझा लिए जाने की उम्मीद की जा रही है.
Comments are closed.