आज राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी आज महागठबंधन में शामिल होने का एलान कर सकती है.NDA से अलग होनेवाली रालोसपा के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा आज दिल्ली में हो रही महागठबंधन की मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. आज ही राहुल गांधी के साथ मुलाक़ात के बाद वो महागठबंधन में शामिल होने का एलान कर सकते हैं.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार उनकी पार्टी और संप्रग के सहयोगी दलों के बीच बातचीत लगभग तय हो गई है. संप्रग में शामिल होने का ऐलान कुशवाहा बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कर सकते हैं.गौरतलब है कि बुधवार की शाम पटना से दिल्ली के लिए उपेन्द्र कुशवाहा रावण हो चुके हैं. सूत्रों के अनुसार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी और कांग्रेस के कोई बड़े नेता घोषणा के दौरान मौजूद रह सकते हैं. विपक्षी नेता शरद यादव भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल कुशवाहा के बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA छोड़ने के बाद UPA में शामिल होने का ऑफर लेकर उनके घर पहुंचे थे. UPA के नेताओं का मानना है कि कुशवाहा के आ जाने से NDA के खिलाफ माहौल बनाने में मदद मिलेगी. अब NDA में बीजेपी के अलावा केवल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की एलजेपी रह गई है. जीतन राम मांझी पहले ही UPA में आ चुके हैं और एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने भी BJP को आँख दिखाना शुरू कर दिया है.
Comments are closed.