City Post Live
NEWS 24x7

उपेंद्र कुशवाहा को बीफ खाने पर नहीं है कोई आपत्ति, कहा-ये लोगों का निजी अधिकार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत में एक से एक तुर्रम खां ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं, जिसपर न सिर्फ सियासत गर्म हो रही बल्कि विवाद का कारण बन रहा है. पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का ब्राह्मणों को लेकर दिया गया विवादित बयान शांत नहीं हुआ है. तो वहीं अब नीतीश कुमार के करीबी और जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का ताजा बयान बवाल मचाने वाला है. उन्होंने बीफ खाने के सवाल पर कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है. कौन क्या खाता है, कौन काया नहीं खाता ये सब लोगों का निजी अधिकार है. इस पर भी उनकी आजादी बनी रहनी चाहिए.

बता दें पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम में वीर सावरकर की किताब में लिखे शब्दों का जिक्र करते हुए कहा था कि हिंदुओं को गाय का मांस खाने से कोई दिक्कत नहीं होता है. जिसके बाद ये सवाल बिहार की राजनीति में भी पहुंचा और इस पर उपेन्द्र कुशवाहा का यह बयान सामने आया है. रविवार को पटना में शराबबंदी जागरूरता के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददातों ने उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने क्या कहा इससे मुझे कोई लेना देना नहीं है.

लेकिन मेरा मानना है कि खाने-पीने की लोगों की अपनी आजादी है. वो आजादी बनी रहनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लोग किसी प्रकार का खाना या भोजन करते हैं तो उससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जाहिर है बीफ को लेकर देश में पहले से ही विवाद रहा है. यही नहीं कई बार इस मामले को लेकर बिहार में भी विवाद पैदा हुआ है. ऐसे में अब उपेन्द्र कुशवाहा का बयान बिहार की सियासत कितनी गर्म करेगी ये देखना होगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.