उपवास पर दूसरे दिन भड़क गए हैं उपेन्द्र कुशवाहा, कहा- अब न होगी बात न मुलाक़ात
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। एक तरह से कहें तो उन्होंनें नीतीश कुमार के खिलाफ राजनीतिक हमले के लिए शिक्षा सुधार अभियान को धारदार हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। कल वे औरंगाबाद में उपवास पर बैठे थे और आज वे नवादा में उपवास पर बैठे हैं. लेकिन अब वे सीटों के बंटवारे पर भाजपा से पूरी तरह निराश हो चुके हैं. इसलिए उन्होंने साफ़ कह दिया है कि अब न प्रधानमंत्री मोदी से बात होगी न अमित साह से मुलाकात. उन्होंने कहा कि हम जनता के सवालों पर आंदोलन कर रहे हैं.
कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार का विकास विरोधी रवैया है और उसमें दिल्ली की सरकार का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता के सवालों पर वे पहले भी आंदोलन करते रहे हैं. बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चैपट करने का आरोप नीतीश कुमार पर लगाया है. उन्होंने नीतीश सरकार पर केन्द्रीय विद्यालयों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराने के भी आरोप लगाये हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने पहले हीं एलान किया था कि अगर 7 दिसम्बर तक सरकार ने जमीन हस्तांतरण की घोषणा नहीं की तो वह आठ दिसम्बर को औरंगाबाद और 9 दिसम्बर को नवादा में उपवास पर बैठेंगे.
Comments are closed.